नरेंद्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की ओर से आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कालेज की छात्रा अवनिका जोशी ने जीती। राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर के छात्र अखिलेश भंडारी जहाँ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, स्वामी राम हिमालय जॉली ग्रांट की छात्रा अनू चंचल तीसरे स्थान पर रही। लॉक डाउन अवधि में आयोजित इस राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में राज्य लगभग 40 विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के 236 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अशोक नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण घरों में कैद छात्र छात्राओं की रचनात्मकता को नया आयाम देने के उद्देश्य से ही यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों में इस प्रकार के नवाचार जहां छात्रों में रचनात्मकता जो बढ़ावा देते हैं वहीं शिक्षकों के लिए भी यह कुछ नया सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ सपना कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य तीन विषय ‘ लॉक डाउन आ ब्लेसिंग इन डिस्गाइज़’, ‘लिविंग विद कोविड-19’ एवं ‘ स्टे होम, सेव लिविंग्स’ रखे गए थे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 मई तथा ऑनलाइन पोस्टर जमा करने की अंतिम तिथि 1 जून 2020 निर्धारित की गई थी।
प्रतियोगिता को कुशल पूर्वक संचालित करने के लिए तीन संचालन सचिव डॉ नताशा, डॉ मनोज कुमार एवम डॉ चेतन भट्ट को नियुक्त किया गया था। प्रतियोगिता की संचालक सचिव डॉ नताशा के अनुसार प्रतियोगिता के प्रति प्रतिभागियों के उत्साह को देखते कुछ बेहतरीन पोस्टर्स को भी विशेष स्थान देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इनमें चतुर्थ स्थान पर आरती मौर्य, पंचम स्थान पर अनीशा जुगलान, छठे स्थान पर कल्याणी रतूड़ी, सातवें स्थान पर आरती उनियाल तथा आठवें स्थान पर ऋषिका प्रजापति को विशेष स्थान प्राप्त हुआ है।