Thursday , 3 July 2025
Breaking News

उत्तराखंड : कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल

टिहरी: टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जाजल और फकोट के बीच एक ट्रक, जिसमें 19 कांवड़ यात्री सवार थे, अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ट्रक के नीचे दबे मिले।

उत्तराखंड में सावन महीने के दौरान चल रही कांवड़ यात्रा में यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब कांवड़ यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर बढ़ रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं, आठ घायलों का इलाज नरेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और एक घायल को फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी टिहरी ने बताया कि ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलटा।

मुख्यमंत्री का निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जताया है और जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घायलों को हर हाल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

About AdminIndia

Check Also

गैरहाज़िर डॉक्टरों पर सख्ती: उत्तराखंड सरकार ने 234 बॉन्डधारी चिकित्सकों को किया बर्खास्त

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार लंबे समय से गायब चल रहे बॉन्डधारी डॉक्टरों पर …

error: Content is protected !!