Thursday , 23 October 2025
Breaking News

खाई में गिरी कांवड़ियों की बाइक, दो घायल, SDRF ने किया साहसी रेस्क्यू

देवप्रयाग : देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। घटना सुबह की है, जब श्रीनगर से देवप्रयाग की ओर आ रही कांवड़ियों की होंडा शाइन बाइक मूल्या गांव से लगभग 500 मीटर आगे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बाइक पर सवार दोनों यात्री कांवड़ यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना में मिंटू मिश्रा (उम्र 27 वर्ष), निवासी सुंदर विहार, नई दिल्ली, सड़क पर ही गिरकर घायल हो गया। वहीं दूसरा यात्री रमेश मिश्रा (उम्र 30 वर्ष), पुत्र कुशेखर मिश्रा, निवासी लिलवा, हावड़ा (पश्चिम बंगाल), बाइक से फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

सूचना मिलते ही पोस्ट श्रीनगर से SDRF टीम मौके के लिए तत्काल रवाना हुई। टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खाई में गिरे रमेश मिश्रा को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया। इस साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की तत्परता और कुशलता एक बार फिर सामने आई, जिससे एक अनमोल जान समय रहते बचाई जा सकी।

About AdminIndia

Check Also

यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां यमुना की डोली खरसाली रवाना

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के प्रथम तीर्थ यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के पावन अवसर …

error: Content is protected !!