टिहरी : कंडीसौड़ तहसील के खांड गांव में दोपहर में एक बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक बारात की बस संख्या UK14PA-0548 चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत खाण्ड गांव के पास दोपहर 12:15 बजे के लगभग सड़क पर पलट गई। उस वक़्त बस में 20 से 22 लोग सवार थे। बस पलटने से कुल 8 लोग घायल हो गए है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडिसौड़ पहुंचाया गया है। जिनमें से 04 लोग गंभीर घायल है। गंभीर घायलों में से 3 को एम्स ऋषिकेश व 1 घायल को जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया है। घटना में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने पर लापरवाही होना पाया गया है इस संबंध में जांच व कार्रवाई की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: वीरांगना ने लिया देश सेवा का संकल्प, शहीद की पत्नी आज बनेगी सेना में अफसर..
घायलों के नाम
1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़ ( ऐम्स रैफर )
2- मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम ( ऐम्स रैफर )
3- लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )
4- भक्त बहादुर ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )
5- कविता सामान्य घायल ( सीएचसी कण्डीसौड़ )
6- हेमराज सामान्य घायल (सीएचसी कण्डीसौड़ )पा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक भी मौजूद थे।