टिहरी/बागेश्वर: उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लगातार भारी बारिश कहर बरपा रही है। कहीं मकान ढह गए तो, कहीं मंदिर गिर गया। कपकोट के बैकोड़ी में मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। चार मकान भूस्खलन के कारणर ढह गए। सभी जिलों में आपदा प्रबंधन, SDRF समेत अन्य टीमें राहत-बचाव के काम में जुटी हुई हैं।
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।
आसमान से बरसी आफत, मां-बेटी की मौत
इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मालबे में दब गई है।
बागेश्वर में चाकर मकान ढहे
बागेश्वर में देर रात से भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर बिजली, पानी का संकट भी गहरा गया है। भारी बारिश के चलते देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत कुछ अन्य जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कपकोट की बड़ी पन्याली में उमेद सिंह, पार्वती देवी, शेर सिंह, पनी राम, लक्षमी देवी का मकान ध्वस्त हो गया है।