रुद्रपपुर: चुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस पुलभट्टा में 10 अवैध तमंचे, कारतूस, 10 हजार की नगदी समेत तीन मोबाइल बरामद किए हैं। मामले में पति-पत्नी और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया।
ऊधमसिंह नगर पुलिस इस समय चुनाव में किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है। पुलभट्टा पुलिस बरेली-नदेली बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच कार को पुलिस ने रोकने के प्रयास किया तो कार कार चालक कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्काल कार को रोककर चालक और कार सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 10 अवैध तमंचे, 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हिरासत में लिए चालक ने अपना नाम मतलब खान शेरगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। जबकि पति-पत्नी राकेश और गीता देवी भी कस्बा शेरगढ़ के ही रहने वाले हैं। तमंचे ऊधमसिंह नगर में सप्लाई किए जाने थे।