दिनेशपुर : लाख कोशिशों और दावों के बावजूद बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों चमोली जिले का मामला सुर्खियों में रहा था। जहां एक पिता ने अपनी मासूम बेटी का सौदा उससे तीन गुनी उम्र के व्यक्ति के साथ कर दिया था। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर से सामने आया है।
ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के खानपुर गांव की एक 13 साल की नाबालिग की शादी 40 साल के व्यक्ति से करा दी गई। लड़की की ताई की तहरीर पर पुलिस ने लड़की के पिता, मां और पति पर बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। नाबालिग को भी बरामद कर लिया।
गांव खानपुर निवासी लकड़ी की ताई ने 22 मई को थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके देवर ने अपनी 13 साल की लड़की का विवाह 40 साल के अधेड़ के साथ कर दी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश में जुट गई।
पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत में जाकर 24 मई को नाबालिग को बरामद कर लिया। जबकि विवाह का आरोपित मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।