ऊधमसिंह नगर: भाजपा सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के दावे करते हो लेकिन सरकार के दावे एकदम उलट नजर आ रहे हैं। यहां और तो और खुद खाकी भी महिलाओं पर दबंगई दिखा रही है। उधमसिंह नगर में थानाध्यक्ष ने महिला के साथ मारपीट कर दी।
हालांकि, VIDEO का दूसरा पक्ष यह भी है कि दरोगा ने महिला को थप्पड़ से इसलिए जड़ा क्योंकि महिला ने उनका कॉलर पकड़ लिया था, जिससे वह आपा खो बैठे। किसी पुलिस अधिकारी या पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर हाथ डालना कानूनन अपराध है। लेकिन, सोशल मीडिया पर लोगों की राय है कि दरोगा को संयम से काम लेना चाहिए था।
रक्षक से गुंडा बने थानाध्यक्ष की गुंडई देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। महिलाओं के साथ पुलिस अधिकारी ने मारपीट की। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
चौकी प्रभारी ने रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन, थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी को भी धक्का मार दिया। पुलिस की ऊधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज चौकी क्षेत्र के ठंडा नाला गांव में दबिश देने गयी थी।
गदरपुर पुलिस को लोगों ने घेर लिया। जिस पर आक्रोशित होकर पुलिस के थानाध्यक्ष ने एक महिला पर हाथापाई कर दी। जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसको लेकर पूर्व विधायक प्रमोद महाजन के नेतृत्व में कई लोग SSP कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई, SSP मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पूरे मामले की सीओ बाजपुर से जांच कराई जा रही है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।