बड़कोट: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गए हैं। एडमिशन की प्रक्रिया जुलाई माह में ही शुरू हो गई थी। एडमिशन के लिए काफी कम वक्त बचा है। राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाॅ. विजय बहुगुणा ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र जुलाई 2020 हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
इस वर्ष प्रवेश संबंधी समस्त कार्य ऑनलाइन किए जाने हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में विस्तार से दी गई है। ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सरत ढंग से दिया गया है, जिससे मोबाइल, फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप टेबलेट आदि किसी भी उपकरण में सरलता से खुल सके। उन्होंने बताया कि शुल्क भुगतान भी इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा।
सभी पंजीकृत शिक्षार्थियों को अवगत कराया जाता है कि वह परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा किए बिना ही आगामी कक्षा/सेमेस्टर/वर्ष में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। जिससे उनके पठन-पाठन का कार्य सुचारु रुप से संचालित हो सकेद्यकेंद्र समन्वयक डॉ विजय बहुगुणा ने बताया कि इससे पूर्व सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को बल्क एस एम एस द्वारा सूचित किया जा चुका है कि वे इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा का इंतजार किये बिना अपनी अगली कक्षा में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।