बड़कोट (उत्तरकाशी): उत्तराखंड के अपर वन प्रभाग बड़कोट के रवांई रेंज में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम बड़कोट के नोनीयाली नामक तोक में अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गईं।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़कोट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों की सलाह पर महिला की स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर करने की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग के अनुसार, उनका उपचार जारी है और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की अपील की गई है। अभी तक घायल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन हमले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है।
उत्तराखंड में हाल के महीनों में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा है, खासकर भालुओं के हमलों में। जलवायु परिवर्तन, भोजन की कमी और हाइबरनेशन चक्र में बदलाव के कारण भालू गांवों के नजदीक आ रहे हैं। वन विभाग ने ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान और सुरक्षा उपाय तेज कर दिए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि जंगल या घने इलाकों में अकेले न जाएं, बच्चों और महिलाओं पर विशेष नजर रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय पुलिस को दें।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक