उत्तरकाशी : मौसम ने ली एक बार फिर से करवट। तेज हवाओं और अंधी तूफान के साथ हुई जनपद में झमाझम बारिश। जनपद के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि नगदी फसलों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान।
विकास खण्ड डुंडा के बरसाली नाकुरी, कुंसी, पाव, सिंगोट, माँगली सेरा में जबरदस्त ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान। तेज आंधी से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे लोग। पालर गाँव मे पेड़ की चपेट में आया एक मकान, जिससे दो परिवार हुए बेघर। बड़कोट थाना क्षेत्रान्तर्गत का है मामला।