बड़कोट : बिगराड़ी, करनाली और कांडा गांव में अतिवृष्टि से खेती को भारी नुकसान हुआ है। आज शाम को अचानक नदी में भारी उफान आ गया। साथ ही कई जगहों पर तेज बारिश होने के कारण बरसाती नाले भी उफान पर आ गए, जिससे गांव के बीचों-बीच बीच नाला भी उफान पर आ गया।
कई लोगों के घरों में भी कई जगहों पर पानी घुस गया।सड़क पर भी नाला बहने लगा, जिसके चलते गांव तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। भारी बारिश के चलते कई लगातार हो रही बारिश के कारण नदी किनारे के खेतों को अब भी खतरा बना हुआ है।
इन दिनों लोग रोपाई की तैयारियों में जुटे हैं। जबकि कुछ लोग रोपाई कर चुके हैं। भारी बारिश के चलते खेतों में काफी मात्रा में पानी भर गया, जिसके चलते रोपाई के लिए तैयार बीज भी बर्बाद हो गया और जिन लोगों ने रोपाई कर दी थी, उनके खेतों के भी भारी नुकसान हुआ है।