उत्तरकाशी: उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ आज स्थापनादिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात की। नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष उदय सिंह पंवार धीरेंद्र कुमाई ने विस्तार पूर्वक अपनी समस्या से रू-ब-रू करवाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजिस्ट्रार कानूनगो संघ की मांगों पर अमल करने की बात कही है।
उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की नौ सूत्रीय मांगों में रजिस्ट्रार कानूनगो पदों का पुनर्गठन करना, नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्यायसंगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कम्प्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती करने, तहसील अभिलेखागार के लिए अनुसेवक की तैनाती करने, कोविड-19 ड्यूटी के लिए प्रोत्साहन राशि अनुमन्य करने, एक माह का अतिरिक्त वेतन अनुमन्य करने, गौश्वारा भत्ता अनुमन्य करने, रिक्त पदों पर नियमावली के अनुसार शीघ्र तैनाती करने व भूलेख कम्प्यूटर केंद्रों में नियमित कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती शामिल है।