Friday , 26 September 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री धामी की उच्चस्तरीय बैठक : संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण पर रोक, आपदा प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को तत्काल चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसे क्षेत्रों में नई बसावट या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार के सरकारी या निजी निर्माण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और नियमित निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि इन आदेशों का उल्लंघन हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जनधन की हानि को न्यूनतम किया जा सके।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड IPS अधिकारी रचिता जुयाल का VRS स्वीकार, सरकारी सेवा से इस्तीफा

देहरादून : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की अधिकारी रचिता …

error: Content is protected !!