उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। देवलसारी खड्ड में उफान के कारण हुए नुकसान की खबरें आ रही हैं, जिससे इलाके के सेब के बाग और कृषि भूमि को भारी क्षति पहुंची है।
बारिश इतनी तेज थी कि नौगांव और देवलसारी खड्ड में उफान आ गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बाइक और स्कूटियां भी बह गईं, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री धामी ने दिए तत्काल राहत के निर्देश
इस आपदा की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर राहत और बचाव कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर, जिला प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें प्रभावित क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं। सीएम धामी ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को बिना किसी देरी के सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटा हुआ है।