उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने बड़कोट में अपनी एक शाखा स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में 13 फरवरी 2025 को एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। उत्तरकाशी जिले के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जून माह में इसकी मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया था।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यह जनता के लिए बड़ा राहत वाला फैसला है। इस फैसले से जनता को अब उत्तरकाशी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उनहोंने जनहित में किए गए इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
यमुनाघाटी की जनता को हो रही परेशानी
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बड़कोट और यमुनाघाटी के अन्य क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन उत्तरकाशी मुख्यालय से दूरी के कारण इन समस्याओं के समाधान में देरी होती है। क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिए पेयजल निगम की शाखा बड़कोट में खोले जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग
दीपक बिजल्वान ने मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया है ताकि स्थानीय लोगों को उनकी पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान मिल सके।
जनता को मिलेगी राहत
उत्तरकाशी मुख्यालय से दूर यमुनाघाटी और बड़कोट क्षेत्र के लोगों को अब पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेयजल निगम की नई शाखा इन इलाकों में जल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए कार्य करेगी।
निर्माण प्रक्रिया होगी तेज
इस आदेश के तहत बड़कोट में पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं का संचालन और निर्माण कार्य भी आसान होगा। इससे स्थानीय स्तर पर योजनाओं को तेजी से लागू किया जा सकेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वान की पहल रंग लाई
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वान ने इस विषय में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें बड़कोट में पेयजल निगम की शाखा स्थापित करने की आवश्यकता बताई गई थी। उनकी इस मांग को अब सरकार ने मंजूरी दे दी है।
आगे की प्रक्रिया
जल्द ही पेयजल निगम की टीम बड़कोट में कार्य शुरू करेगी और वहां के लोगों को राहत देने के लिए नई योजनाओं पर काम करेगी।