राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, उत्तरकाशी के भौतिक विज्ञान और गणित विभाग के तत्वावधान में विभागीय परिषद् का गठन किया गया. बीएससी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया.
भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद् के लिए सर्वसम्मति से पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु. शिवानी को अध्यक्ष, प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. मानसी जयाडा को सचिव तथा प्रथम सेमेस्टर के छात्र आयुष राणा को सह-सचिव चुना गया | वहीं गणित विभाग की विभागीय परिषद् के लिए पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु. सोविता को अध्यक्ष, प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. खुशबू डिमरी को सचिव तथा प्रथम सेमेस्टर के छात्र नितिन को सह-सचिव चुना गया.
भौतिक विज्ञान की विभाग प्रभारी डॉ० रश्मि उनियाल तथा गणित विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० पुष्पेन्द्र सेमवाल ने चयनित छात्र- छात्राओं को शुभकामना देने के साथ सभी विद्यार्थियों को विभागीय परिषद् के गठन के महत्त्व के बारे में बताया.
डॉ. पुष्पेन्द्र सेमवाल ने कहा की इन परिषदों को सक्रीय रूप से विभाग में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए सुझाव देना है तथा साथ ही क्रियान्वयन के लिए भी प्रयासरत रहना है. डॉ. रश्मि उनियाल ने सभी विद्यार्थियों को साथ मिलकर नवाचार से जुड़े विषयों के प्रति जागरूक और सक्रीय रहने की अपील की. इस कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान तथा गणित विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक राहुल राणा उपस्थित रहे.