बड़कोट : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी तक सभी बंद हैं। ऐसे में डिग्री कॉलेजों में भी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिसको लेकर उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई की नई व्यवस्था शुरू की है। इसीके तहत बड़कोट डिग्री कॉलेज में भी ऑनलाइन क्लासें शुरू हो गई हैं।
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने लॉकडाउन की अवधि में सभी प्राध्यापकों से ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके अनुपालन में सभी प्राध्यापक गूगल क्लास और व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों के जरिए महाविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों के लिए समय सारणी तैयार की है। उसके अनुसार ही सभी प्राध्यापक अपनी-अपनी ऑन ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित कर रहे हैं।महाविद्यालय के विद्यार्थियों में इन ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। सभी प्राध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाओं के अतिरिक्त पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई है।