उत्तरकाशी: दीपावली के दिन से अब तक सिलक्यारा-बड़कोट टनल में फंसी 40 जिंदगियों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। देश की और दुनिया की एजेसिंयों के साथ ही कई एक्सपर्ट इस रेस्क्यू में जुटे हैं, लेकिन अब तक सभी इंतजाम पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इस पर नजर बनाए हुए है। लेकिन, कामायाबी नहीं मिल पा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे ऑपरेशन पर नजर लगाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने उप सचिव मंगेश घिल्डियाल को मौके पर भेजा है। घिल्ड़ियाल ने रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बात की और आ रही अड़चनों के बारे में जाना।
सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में लगातार समस्या आ रही है। शनिवार को सुरंग में ड्रिलिंग कार्य को रोक दिया गया। सुरंग बनाने वाली कंपनी NHIDCIL के निदेशक अंशू मनीष खुल्को ने बात करते हुए कहा कि फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है।
उनसे पूछा गया कि क्या मशीन खराब होने के कारण ड्रिलिंग का काम रुका है, तो उन्होंने कहा कि मशीन में कोई खराबी नहीं है। फिलहाल किसी कारणवश इसे रोका गया है। यह भी बात सामने आई है कि ड्रिलिंग के दौरान लोहे की कोई चीज बीच में आ गई है। उसके चलते काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।