- पुजारगांव को बताया कलाकारों की खान।
- धनारी क्षेत्र से है खास लगाव।
- धनारी की जिला पंचायत सदस्य को बनाएंगे डीपीसी मेम्बर।
उत्तरकाशी : जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने धनारी पट्टी के पुजारगांव पहुंचकर पांडव लीला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि पुजारगांव में कलाकारों की खान है। जहां आज लोग अपनी संस्कृति को छोड़ रहे हैं। वहीं, पुजारगांव के लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धनारी की जनता ने सदैव उन्हें प्यार दिया है। यहां के युवाओं ने उन्हें उत्तरकाशी में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड वोटों से जिताया था। उन्होंने कहा कि उन्हें गाजणा की जनता ने चुनकर भेजा है। गाजणा के साथ साथ धनारी की जनता की सेवा के लिए भी वे सदैव तत्पर रहेंगे।
जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गाजणा और धनारी का अटूट सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि धनारी से अभी तक कोई भी जिला पंचायत सदस्य जिला योजना समिति में सदस्य नही बन पाया था। लेकिन, इस बार वे धनारी की जिला पंचायत सदस्य मधु भटवान को जिला योजना समिति में सदस्य बनाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि डीपीसी मेम्बर बनते ही बहिन मधु भटवान पुजारगांव में पांडाल का निर्माण करेंगी।
इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के प्रोफेसर डॉक्टर सत्यव्रत त्यागी, धनारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश भटवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नोटियाल, प्रधान पैनी भवान सोहन नाथ, प्रधान हिटाणु टीकाराम, डॉक्टर केडी उनियाल, संपूर्णानन्द सेमवाल, दशरथ प्रसाद उनियाल, राम नरेश बिजल्वाण, अजयराम उनियाल, अजीत सेमवाल, सन्तपाल परमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।