उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। विकास भवन जिला मुख्यालय का सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है। विकास भवन के आसपास पुलिस भी तैनात रहती है। बावजूद चोरोें ने दुकान के ताले तोड़कर सामान और गल्ले में रखी हजारों की नकदी उड़ा ली। इतना ही नहीं चोरों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डाॅ. स्वराज विद्वान के घर के ताले भी टूटे हुए मिले।
जिले में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विकास भवन की चोराहे पर चोरों ने दुकान पर लगी टीन (चद्दर) तोड़ कर हाथ साफ कर लिया। चोर दुकान से करीब 50 से अधिक कीमत का समान चोरी कर ले गए और गल्ले में रखे 30 हजार की नकदी भी चुरा ले गए। इससे पहले भी इसी चैरहे पर चोरों ने दर्जनों दुकानों के ताले तोड़े थे।
एक सप्ताह पहले भारत सरकार अनुसूचित जनजाति महिला स्वराज विद्धवान के आवास के ताले टूटे मिले थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग खासे परेशान हैं। लोगों को घरों में चोरी का खतरा बना हुआ है। लाॅकडाउन के कारण लोग इन दिनों गांव में रह रहे हैं। ऐसे में चोरी की बारदातें बढ़ने का खतरा बना हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है।