उत्तरकाशी: आक्रोशित उत्तरकाशी के होटल संचालक भागीरथी नदी में पहुंच गए और जल समाधि लेने का ऐलान कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। भारी पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ के जवान तैनात रहे। पुलिस फोर्स ने व्यापारियों को समझा कर मनाया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
होटल संचालक इससे आक्रोशित हैं कि बुकिंग होने के बावजूद यात्री होटल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिस कारण उनकी बुकिंग खाली जा रही है। उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। जैसे ही व्यवसाई समाधि लेने पहुंचे, मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने जल समाधि लेने से उनको रोक लिया।
चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित होने का संचालक ने विरोध किया। सरकार ने चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या तय कर रखी है। लेकिन, तय संख्या से अधिक यात्री यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. सीमित संख्या से अधिक यात्रियों को आने नहीं दिया जा रहा है और रोका जा रहा है, जिससे होटल संचालक नाराज हैं।