देहरादून : 2022 के विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है। राजनीतिक दल चुनावी बिगुल बजा चुके हैं। सभी दल अपनी-अपनी चुनावी रण की रणनीति को धरातल पर उतारने में जुटे हैं। अपनी कमजोर सीटों को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
इसके लिए दूसरे दलों और मजबूत निर्दल नेताओं को भी अपने साथ जोड़ने की जुगत लगातार जारी है। इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो युवाओं की पसंद बन चुके दीपक बिज्लवाण बहुत जल्द किसी राष्ट्रीय दल का दामन थाम सकते हैं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि किस राजनीतिक दल में शामिल होंगे, लेकिन सूत्रों की मानें तो उनकी ज्वाइनिंग को हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दीपक बिज्लवाण बहुत जल्द राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं।
दीपक पहले भी राजनीतिक दल में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रह चुके हैं। दीपक बिज्लवाण के शामिल होने के बाद से यह माना जा रहा है कि एक सीट लगभग पक्की है। दीपक लगातार यमुनोत्री विधानसभा सीट से तैयारियों में जुटे हैं।
उन्होंने अपना लक्ष्य निर्दलीय चुनाव लड़ने का तय किया था, लेकिन बदलते समीकरणों के बीच दीपक बहुत जल्द राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं।इस तरह की खबरें और चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। इससे एक बात तो साफ है कि जिस दल का दामन भी थामेंगे, उस दल की जीत की उम्मीद उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि दीपक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो उनकी जीत पक्की है। दीपक के राजनीतिक दल में शामिल होने की खबरें सामने आने के बाद विरोधियों में भी हलचल मची हुई है।