उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा में राजनीतिक दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे है। लेकिन, जिस तरह से गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को लोगों का समर्थन मिल रहा है। उससे एक बात तो साफ है कि उनकी जीत तय है। आज उतरकाशी शहर में विकासभवन लदाड़ी, अनुसंधान कॉलोनी, जोशियाड़ा, कॉन्टिनेंटल कॉलोनी में जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारी/अधिकारी वर्ग से मुलाकात कर कहा कि भाजपा कभी भी कमर्चारियों के हितों के साथ नही रही है, सरकार में होते हुए उन्होंने कई ऐसे अनुयोजित फैसले लिए जिससे कार्यरत कर्मी आक्रोशित रहे है। उन्होंने यहां पुरानी पेंशन बहाली सहित कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार में आते ही प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने जोशियाड़ा, धुनारखोला, लदाड़ी सेरा, डांग सेरा सहित अलग-अलग मोहल्लों में लोगों के साथ बैठकर विकास के विजन पर चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में हाथ के सामने वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।
गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में लोग स्वयं आकर उनसे जुड़ रहे है, एक और जहां भाजपा के लोग जबरदस्ती माला पहना कर झूठ बबंडर फैला रहे है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति लोगों का स्नेह खुद उन्हें उनकी ओर खींच रहा है।
विजयपाल सजवाण जी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर आज उनके नेतृत्व में अनेकों लोग कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
सम्मिलित होने वालों में लदाड़ी से भागवत सेमवाल, कोटी कोटियालगांव से नरोत्तम मिश्रा, राजेश पंवार, राजेश उनियाल, श्रीकिसन पंवार, बलबीर सिंह, रतन सिंह राणा, धनराज सिंह राणा, नाल्डकठूड़ कामर से धर्मेन्द्र चौहान, मनवीर सिंह मैन बाजार से जतिन उप्पल, नमन उप्पल, पुराली से सुमन सिंह, विजय सिंह, रैथल से वीरेंद्र कुमार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा सिंगोट गांव से 25 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, जिनमे अरविंद पंवार, वीरेंद्र नेगी, अरविंद रावत, धन सिंह कैंतुरा, रामेंद्र रावत, हरीश पंवार, शुभम नेगी, गौरव नेगी, प्रकाश लाल, रामदयाल सिंह, उत्तम सिंह रावत, हरदेव पंवार, एलम सिंह कैंतुरा, अखिलेश कैंतुरा, राजेन्द्र लाल, जीतमल, दीपक लाल, केदार लाल, आजाद पंवार, खेमराज, विक्रम, प्रवेश रावत, तेजेन्द्र पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इसी क्रम में बाड़ागड्डी बौंगा से अनुराग रावत, विपुल कुमार, उत्तम नेगी, दिव्यांश नौटियाल, सूरज व्यास, सोमेश नेगी, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक