उत्तरकाशी में सवारियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। बस में 35 लोग सवार थे। बताया गया है कि हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 28 को सुरक्षित बचा लिया गया है। अन्य की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक 33 यात्रियों और 2 बस स्टाफ के साथ त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बस गंगोत्री धाम से यात्रा के बाद वापस लौट रही थी।
डीएम उत्तरकाशी अभिषेक ग्रह लाने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए भटवाड़ी उप जिला अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही घायलों की सूची भी जारी कर दी गई है। साथ गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना और अधिकारियों को घायलों के स्थिति पर नजर रखने के लिए अस्पताल में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डॉक्टरों को भी बेहतर इलाज करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल के गंभीर होने की स्थिति में अगर हर सेंटर रेफर करना पड़े तो उसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।