उत्तरकाशी : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की मौजूदगी में केलसू क्षेत्र के सेकु गांव से दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व पूर्व विधायक सजवाण के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी सदस्यता ग्रहण की।
इन्होंने सेकु गांव तक सड़क निर्माण की मांग सहित, गंगोरी डोडीताल सड़क की बदहाल स्थिति पर वर्तमान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। इस क्षेत्र के लोग सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
ज्ञात हो कि विगत 2 साल पहले पूर्व विधायक सजवाण ने भी अस्सी-गंगा घाटी के ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर गंगोरी-डोडीताल सड़क मार्ग सहित क्षेत्र की बिभिन्न जनहित की मांगों पर सरकार से कार्यवाही मांग की थी, किन्तु सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है। लेकिन, इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।
पूर्व विधायक पर आस्था व्यक्त कर इन युवाओं ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाने की बात कही और पूर्व विधायक सजवाण जी को अपार जनसमर्थन के साथ जीत दिलाने का उद्घोष किया।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में जयपाल सिंह रावत, मनोज रावत, अमित रावत, दिनेश, गौरव, बिपिन, वीरेंद्र, विनोद, प्रदीप, मनोज, रजनेश, अनोज, दिगंबर रावत, गौतम, सुनील, संदीप रावत आदि कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, अनुसूचित जाति विभाग के प्यारेलाल, वासुदेव सिंह, जयवीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।