Friday , 26 September 2025
Breaking News

उत्तरकाशी धराली आपदा: मुख्यमंत्री ने की राहत कार्यों की समीक्षा

देहरादून: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत और बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू और मेडिकल कैंप स्थापित कर दिए गए हैं और लोगों के लिए भोजन व अन्य जरूरी सामान की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता हर प्रभावित नागरिक तक मदद पहुंचाना है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड IPS अधिकारी रचिता जुयाल का VRS स्वीकार, सरकारी सेवा से इस्तीफा

देहरादून : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की अधिकारी रचिता …

error: Content is protected !!