बड़कोट : थाना बड़कोट में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान ने मानवता की मिसाल पेश की है। वीरेंद्र ने गरीब परिवार की मदद कर मानवता का धर्म निभाया है।
पुलिस जवान ने देहरादून जाने वाले वाहनों का पता किया और फिर परेशान परिवार को देहरादून के लिए अपने खर्चे पर भेजा।
उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र सर बडियार से आए लोग, जिनके छोटे बच्चे की गिरने के कारण सर में बहुत ज्यादा चोट आई है। उनको बच्चे को इलाज के लिए देहरादून ले जाना था। लेकिन, यात्रा सीजन के कारण इन दिनों वाहन नहीं मिल पा रहे हैं।
कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान ने परिवार को परेशानी में देखा तो तुरंत ड्यूटी के दौरान पीड़ित परिवार को स्वयं के खर्चे से देहरादून इंद्रेश हॉस्पिटल के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई। पीड़ित परिवार ने पुलिस जवान का आभार जताया।