बड़कोट: गैर गांव में मुखत्यार परिवार की ओर से 27 अप्रैल से 3 तक आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसका आज विधि विधान से समापन हो गया है। ईष्ट देव राजा रघुनाथ के सानिध्य में यज्ञ पूर्ण हुआ।
कथा में तीन देव डोलियां राजा रघुनाथ महाराज, कालिगनाग महाराज एवं सोमेश्वर महाराज सम्मिलित हुईं थीं। आज सभी देव डोलियों ने अपने अपने धाम को प्रस्थान कर दिया है।
व्यास पीठ पर विराजमान प्रसिद्ध कथा व्यास मनोज गैरोला ने अंतिम दिवस भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी का चरित्र सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान को कभी भी अभिमान न करने की हिदायत दी और कहा कि अपने कमाई का कुछ अंश धार्मिक कार्यों में जरुर लगाना चाहिए, कथा में मंडपाचार्य का कार्य आचार्य डॉ. महावीर प्रसाद गैरोला ने किया।
कथा में मुखत्यार परिवार के आगम दत्त नौटियाल, जयंती प्रसाद नौटियाल, राम प्रसाद नौटियाल, रामलाल नौटियाल, रमेश नौटियाल, भगवती नौटियाल, सुरेश नौटियाल, दिनेश नौटियाल, प्रवीण नौटियाल और हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।