बड़कोट: स्मैक तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बड़कोट समेत पुरोला, मोरी और दूसरी पहाड़ी नगरों और कस्बों में मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्मैक गांव तक भी पहुंच रही है, जिससे युवा नशाखोरी के जाल में फंसकर बर्बाद हो रही है।
बड़कोट थाना पुलिस ने एक युवक को 5.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक अनुज ने बताया कि उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित चेकिंग पर थी। देर रात को सरूखेत के पास एक युवक संदिग्ध नजर आया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.18 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय सिंह भण्डारी पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम डंडाल गांव बड़कोट के रूप में की गई है। सवाल यह है कि बड़कोट तक स्मैक कहां से पहुंच रही है। बड़कोट से पहले डामटा और उसके बाद नौगांव चौकी भी है। बावजूद, इसके बड़कोट पहुंचते हैं।