मोरी: उत्तरकाशी जिले के मोरी में एक 15 साल की छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल होने आई थी। इस दौरान वो राजकीय इंटर कॉलेज मोरी से लगे टौंस नदी के किनारे पानी पीने चली गई। इस दौरान उसका पैर फिसला और सीधे नदी में बह गई। सवाल यह है कि आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
राजकीय इंटर कॉलेज में खेल-कूद प्रतियोगिता चल रही है। इसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 साल की निशा भी इसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आई थी। सवाल यह है कि जब वह प्रतियोगिता में शामिल होने आई थी, तो उसे नदी किनारे क्यों जाने दिया गया।
जानकारी के अनुसार निशा पानी पीने के लिए टौंस नदी के किनारे गई थी। ऐसे में यह मामला और गंभीर हो जाता है कि आखिर बच्ची को पानी पीने के लिए नदी किनारे क्यों जाना पड़ा? क्या आयोजन स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी?
दोनों मामले में घोर लापरवाही झलक रही है। जिस तरह से निशा पानी पीने गई। उसी तरह अन्य बच्चे और बच्चियां भी नदी किनारे ही पानी पीने जा रहे होंगे, ऐसे में यह हादसा किसी और के साथ भी हो सकता था। सवाल यह है कि प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों की जिम्मेदारी किसकी थी?
One comment
Pingback: उत्तरकाशी: छात्रा के नदी में डूबने के मामले में DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, गाज गिरनी तय – पह