Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक : मैदान से पहाड़ तक बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार, मानसून राज्य के कई भागों में सक्रिय हो चुका है और इसकी उत्तरी सीमा अब जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला, मनाली होते हुए जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुकी है। इसका मतलब है कि अब पूरे उत्तराखंड में रुक-रुक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इसको देखते हुए ऑरेंज और येला अलर्ट जारी किया गया है।

23 से 25 जून तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में विशेष रूप से बारिश के आसार हैं। 26 जून को इन जिलों के साथ-साथ बाकी हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। 27 और 28 जून को फिर से पूरे राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

बारिश के इस दौर में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग और प्रशासन ने यात्रियों, खासकर चारधाम यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। किसानों के लिए यह समय खेती के लिहाज से अनुकूल है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस बार तय समय पर पहुंचा है और सक्रियता भी सामान्य से बेहतर नजर आ रही है। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन, साथ ही बिजली गिरने, तेज हवाओं और कुछ इलाकों में अचानक भारी बारिश भी हो सकती है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड मौसम अपडेट, 10-11 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सतर्क

देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना …

error: Content is protected !!