Wednesday , 17 September 2025
Breaking News
चार जिलों में भारी बारिश, रहें सतर्क

उत्तराखंड मौसम अपडेट, इन जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में आगामी दिनों में मानसून का ज़ोर बढ़ने की संभावना है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 से 7 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जैसे जिलों में विशेष रूप से भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है।

वहीं, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और चम्पावत में भी भारी वर्षा की संभावना है। इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जनपदों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर आने की आशंका है, खासकर 6 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी और देहरादून में मूसलाधार बारिश की उम्मीद है।

7 अगस्त को देहरादून और पौड़ी में भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है। इन चेतावनियों के मद्देनजर, लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व जलस्तर बढ़ने की आशंका के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, साथ ही प्रशासन को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

About AdminIndia

Check Also

टिंचरी माई : द अनटोल्ड स्टोरी : ठगुली से इच्छा गिरी और टिंचरी माई बनने की कहानी

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक महिला के दर्द, संघर्ष और …

error: Content is protected !!