देहरादून: मौसम विज्ञान केद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम का ताजा जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। गढ़वाल के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला प्रदेश के अधिकांश जिलों में जारी रहेगी। जबकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
सावधानी बरतने की जरूरत
उन्होंने कहा कि लोगों को सफर में सावधानी बरतने की जरूरत है। नदी-नालों के आसपास के इलकों के लोगों को सकर्त रहने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मलबा गिरने से आवाजाही में खतरा
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिनको खोलने का प्रयास जारी है। कुछ जगहों पर मलबा गिरने से आवाजाही में लगातार खतरा बना हुआ है। ऐसी जगहों पर लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।