-
कोरोना के मामले जितने कम आएंगे, उतना ही अच्छा रहेगा।
-
CM त्रिवेंद्र रावत ने कहा अगले कुछ माह और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।
देहरादून : सरकार खुश है कि कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। इसे सरकार और स्वास्थ्य विभाग राहत के तौर पर पेश कर रहा है। सरकार कम मामले आने से खुश नजर आ रही है। लेकिन, ये इतने कम क्यों हैं, वह नहीं बताया जा रहा है। हालांकि यह अच्छी बात है कि कोरोना के मामले जितने कम आएंगे, उतना ही अच्छा रहेगा। लेकिन, आंकड़ों को जिस तरह से पेश किया जा रहा है। वह सच्चाई नहीं बताते।
गरतांग गली की खतरनाक चट्टानी गलियां, 1962 के बाद बंद, अब ये है तैयारी
CM त्रिवेंद्र रावत ने कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि अगले कुछ माह और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने जांच का दायरा बढ़ाने के लिए भी कहा है। बाता साफ है कि आंकड़ों पर मत जाइए, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना से बचाएं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पर्यटक स्थलों पर भी टेस्टिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। साफ है कि जैसे ही जांच बढ़गे कोरोना के मामले भी तेजी से सामने आते रहेंगे।
खास खबर : खत्म होगा गाड़ी के कागज साथ रखने का झंझट, इस दिन से लागू होगा नया नियम
अब गांव वालों को भी देना होगा टैक्स, ये खबर आपसे जुड़ी है, पढ़ें ये रिपोर्ट
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम पड़ गई है। कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, जिससे सरकार और स्वस्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सरकार भले ही इसे राहत मान रही हो, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है। उसका कारण यह है कि सितंबर माह में जहां प्रतिदिन 10 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही थी। वहीं, अब केवल करीब 7 हजार तक ही लोगों की टेस्टिंग हो रही है।
प्रधान जी ने लिखा…मैंने सुना कि प्रधानों को सरकार 1500 महीना देती है…!
राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। इनमें से 82.09 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 8076 एक्टिव केस हैं।राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर अब लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 919 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 275 ऊधमसिंहनगर, 257 देहरादून, 181 नैनीताल, 48 हरिद्वार, 40 चमोली, 35 अल्मोड़ा, 30 टिहरी, 21 पौड़ी,19 उत्तरकाशी, 8 बागेश्वर, चार रुद्रप्रयाग व एक मरीज चंपावत से है। फिलहाल रिकवरी दर 82.09 प्रतिशत है।
यहां देखें लेटेस्ट वीडियो https://www.youtube.com/channel/UCur-S2FXMmMgczMiDFMyreQ?view_as=subscriber