Wednesday , 18 December 2024
Breaking News

उत्तराखंड : यज्ञशाला में लगी आग, मची अफरा-तफरी

रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बनी यज्ञशाला में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक यज्ञशाला जलकर राख हो चुकी थी।

नेहरू स्टेडियम में रुद्रचंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला धूं-धूं कर जल उठी। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच काबू पाया लेकिन तब तक यज्ञशाला जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग लगते समय कोई पूजन नहीं हो रहा था।

आपको बता दें कि रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रुद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। नौ से पंद्रह दिसंबर तक चलने वाले आयोजन का आज पांचवां दिन था। शाम के समय पूजन के बाद जब सब लोग वापस चले गए। एक दो ब्राह्मण यज्ञशाला में विश्राम कर रहे थे तभी अचानक उस यज्ञशाला में आग लग गई।

आग लगते देख स्टेडियम में मौजूद लोग उसकी ओर भागे और शोर मचाना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। वहीं आग लगने के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

UCC UTTARAKHAND : CM धामी का एलान, सभी तैयारियां पूरी, जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

देहरादून : उत्तराखंड देश का पहला राज्य बननने जा रहां है, जो UCC यानी यूनिफॉर्म …

error: Content is protected !!