खटीमा: खटीमा के मुड़ेली इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर में अचानक लगी आग से एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना देर रात की है, जब मृतक के परिजन दो मंजिला मकान में सो रहे थे। आग की लपटें देखकर परिजन और पड़ोसी जागे, लेकिन तब तक बुजुर्ग व्यक्ति की झुलसने से मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान 79 वर्षीय श्याम लाल गंगवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लकवाग्रस्त थे और आग लगने पर खुद को बचाने में असमर्थ रहे। परिजनों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर टीम के घटनास्थल पर पहुंचने तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।