Sunday , 6 July 2025
Breaking News

उत्तराखंड : गौ-तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 20 किलो गौ मांस बरामद

उधमसिंह नगर पुलिस के साथ मंगलवार सुबह एक गौतस्कर की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौ-तस्कर से पुलिस की मुठभेड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह किच्छा के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस कि एक टीम मुखबिर के बताए अनुसार कुरैशी मोहल्ले में पहुंच गई. जहां एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल में बाइक के पीछे कट्टा बांधकर ले जा रहा था. पुलिस को देख व्यक्ति तेजी से अपनी बाइक भगाने की कोशिश करने लगा.

जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली

शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो व्यक्ति सितारगंज की ओर भागने लगा. बाइक सवार कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे बाइक छोड़कर आम के बगीचे की ओर भागने लगा. इस दौरान तस्कर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को वहीं दबोच लिया. आरोपी तस्लीम के पास से एक अवैध तमंचा के साथ कारतूस बरामद की है

20 किलो गौ मांस बरामद

आरोपी की पहचान तसलीम (48) पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला के रूप में हुई है. तसलीम की बाइक के पीछे बंधे कट्टे से पुलिस ने 20 किलो गौ मांस बरामद किया है. बदमाश को इलाज के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. आरोपी तस्लीम के खिलाफ पहले से थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा, थाना बहेड़ी में हत्या, भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के मुक़दमे भी दर्ज हैं.

About AdminIndia

Check Also

मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर स्थित पर्यटन आवास गृह से कैलाश …

error: Content is protected !!