देहरादून: कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। DGP अशोक कुमार ने पुलिस जवानों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। अब तक प्रदेशभर में 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी कोरोना की दोनों डोज लगा चुके थे। सभी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक बात तो साफ है कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को खतरा कम है।
DGP अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 13062 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया था। राष्ट्रपति सुरक्षा में नैनात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था।