देहरादूनः शासन ने 6 IAS और 2 PCS अधिकाकरयों के तबादले कर दिए हैं। IAS आशीष चैहान से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा हटा दिया गया हैं। इसकी जिम्मेदारी IAS अभिषेक रोहेला को दी गई है। उनसे प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया हैं।
IAS नरेंद्र सिंह भंडारी से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी हटाई गई है। उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। IAS वरुण चैधरी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया।
IAS संदीप तिवारी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाए गए। IAS अंशुल सिंह से डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगरए डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर के पद पर की गई तैनाती हस्तांतरण को भी निरस्त किया गया है। PCS ललित मोहन रयाल से आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया। जबकि PCS हंसादत्त पांडे से मुख्य विकास अधिकारी चमोली का पदभार हटकाकर उनको आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का प्रभार दिया गया है।