देहरादून: आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि कर्नल अजय कोठियाल सीएम पद का चेहरा होंगे।
सीएम कैंडिडेट के लिए जनता से जानकारी मांगी गई थी। जनता ने कर्नल कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई। हमने जनता की मांग के हिसाब से कर्नल कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है। कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय आम आदमी पार्टी ने नहीं, बल्कि जनता ने लिया है।
कर्नल अजय कोठियाल अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। राजनीतिक पार्टियां जब उत्तराखंड को उस समय लूट रही थी, तब कर्नल कोठियाल देश की सेवा कर रहे थे। आपदा के बाद कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया था। जिसके बाद आज उत्तराखंड का नवनिर्माण करने का बीड़ा उठाया है।
केदारनाथ धाम से काम करने के लिए कोठियाल को भोले का फौजी भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रशासनिक और उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा। उन्हांेंने कहा कि इससे उत्तराखंड आने वालों की संख्या करीब 10 गुना बढ़ जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को रोजगार भी मिलेगा।