Wednesday , 20 August 2025
Breaking News
भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत पांच जिलों में आज भी स्कूलों की छुट्टी

देहरादून : मौसम विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून समेत पांच जिलों में 14 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और सभी शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को देहरादून में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ गर्जना का भी अंदेशा जताया गया है। इसको देखते हुए प्रशासन ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

चेतावनी के अनुसार, संवेदनशील इलाकों में पर्यटन और यात्रा गतिविधियों पर भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल बृहस्पतिवार अर्थात 14 अगस्त को जनपद ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल बृहस्पतिवार अर्थात 14 अगस्त को जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल बृहस्पतिवार अर्थात 14 अगस्त को जनपद चंपावत में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामे के बीच सीएम धामी ने रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी पेश

भराड़ीसैंण/चमोली। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से भराड़ीसैंण में शुरू हुआ। पहले …

error: Content is protected !!