देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने आम और खास हर किसी को अपनी चपेट में लिया है।
उत्तराखंड में दो मंत्रियों समेत अब तक भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
प्राइवेट वालों के सामने सरकार ने टेके घुटने, नेता प्रतिपक्ष को भी नहीं किया भर्ती
मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवालय और अन्य कार्यालयों में भी कोरोना वायरस की दहशत है। अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
BIG NEWS UTTARAKHAND : BJP MLA उमेश शर्मा काऊ कोरोना पाॅजिटिव, चपेट में आ चुके कई विधायक
उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर उनके संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है।
इससे बड़ी खबर यह है कि अब विधानसभा के मानसून सत्र पर भी खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, विधानसभा का सत्र 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होना है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: त्रिवेंद्र कैबिनेट में इन 30 फैसलों पर लगी मुहर, जानें हर फैसला
विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में उनके सामने सत्र को संचालित करने की चुनौती खड़ी हो गई।