नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को बड़ी राहत दी है। देवस्थानम बोर्ड को असंवैधानिक बताते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सरकार के बोर्ड को सही ठहराया है। त्रिवेंद्र सरकार के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि उन्होंने यह कदम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाया है। मंदिरों के बेहतर प्रबंधन के लिए भी फैसला लिया है।
इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए कि अगर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठाया गया है, तो सरकार को कोर्ट को यह भी बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार कब हुआ था। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा फैसला मिलने के बाद उसे पढ़ा जाएगा और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।