पौड़ी : शनिवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। सतपुली में बड़ेथ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हु़आ है।हादसा सांग्लाकोटी गुडिंडा बड़ेथ मोटर मार्ग पर रात करीब 8:30 बजे हुआ था। दूरस्थ क्षेत्र और अंधेरा होने के कारण इसकी सूचना पुलिस को रात करीब 11:40 बजे लगी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायल को खाई से निकलवाया।
Check Also
उत्तराखंड ब्रेकिंग: चौखंभा-3 पर 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंसा पर्वतारोही दल
अमेरिका और ब्रिटेन के पर्वतारोहियों के चौखंभा-3 पर्वत चोटी पर फंसे होने की बड़ी खबर …