देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए सरकार ने शराब के दाम ₹20 से ₹200 प्रति बोतल तक बढ़ा दिए हैं । शराब पर हेल्थ केयर टैक्स लगाने का फैसला लिया है। बढ़े हुए दाम कल से लागू किए जाएंगे।
विदेशी शराब पर 20 रुपये से 200 प्रति बोतल बढ़ाये गए। जबकि देशी शराब के दाम 20 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाया गया। उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन किया गया। अब सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती।
हेमवन्ति नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में भी संसोधन किया गया। कुलपति की रिटायरमेंट उम्र सीमा बढ़ाकर 65 की जगह 70 वर्ष की गई।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उत्तराखंड लौटे युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा। तय किया इसको लेकर एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी और उसके बाद योग्यता के अनुसार वापस लौटे लोगों को रोजगार दिया जाएगा। अगली बैठक में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं को सौगात देने पर मुहर लगेगी।