देहरादून: छठ की सार्वजनिक छुट्टी घोषित किए जाने के बाद से उत्तराखंड के लोकपर्व इगास (बग्वाल), हरेला और घुघतिया त्यार के लिए राजकीय अवसकाश घोषित करने की मांग उठ रही थी। इसको लेकर लगातार मांग भी की जा रही थी। सीएम धामी ने जनभावनाओं को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है।
सीएम धाम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने गढ़वाली भाषा में पोस्ट लिखते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व इगास पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार इगास को लेकर जागरूकर करते रहे हैं। इगास पर उनके गांव में कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। अनिल बलूनी ने इगास को फिर से पहचान दिलाने के लिए खास अभियान चलाया था, जिसके बाद से बड़े स्तर पर लोग इगास मनाने लगे थे।