देहरादून: स्वास्थ्य विभाग में कई अधिकारियों और डॉक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कुछ जिलों के सीएमओ और एसीएमओ भी बदले गए हैं।

इनको मिला प्रमोशन
उत्तराखंड PMHS सवंर्ग के अन्तर्गत निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ.तारा देवी आर्या को नियमित चयनोपरान्त, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर वेतन मैट्रिक्स रुपये-182200-224100 लेवल-16 में पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल ने स्वीकृति दी है।

पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक