देहरादून: CM धामी ने मुख्य सचिव IAS ओम प्रकाश को पद से हटा दिया दिया था। उनकी जगह IAS डॉ.SS संधू को राज्य को नया मुख्य सचिव बनाया गया था। अब सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव को एक और झटका दिया है। उनको अब मुख्य स्थानिक आयुक्त की कुर्सी से हटा दिया गया। 10 दिसंबर को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिए गए थे, लेकिन इसे गोपनीय रखा गया था।
कार्मिक सचिव अरविंद ह्यांकी की ओर से 10 दिसंबर को जारी गुपचुप आदेश में कहा गया है कि शासन ने जनहित में आपको मुख्य स्थानिक आयुक्त के पदभार से अवमुक्त करने का निर्णय लिया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे।