Thursday , 18 September 2025
Breaking News

UTTARAKHAND BREAKING: चमोली में बादल फटने से तबाही, 10 लोगों के लापता होने की खबर!

चमोली, उत्तराखंड: चमोली जिले के नंदानगर तहसील में बुधवार रात को बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें एक पूरा परिवार भी शामिल है. लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है.

यहां देखें वीडियो: https://www.facebook.com/share/v/1CGxCNaH1f/

इस त्रासदी का सबसे ज्यादा असर ग्राम कुंतरी लगाफाली में हुआ है, जहां मलबे की चपेट में आने से आठ लोग लापता हो गए हैं. इनमें कुंवर सिंह (42), उनकी पत्नी कांता देवी (38) और उनके 10 साल के जुड़वां बेटे विकास और विशाल का पूरा परिवार मलबे में दब गया है. इसके अलावा, नरेंद्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) भी लापता हैं.

वहीं, ग्राम धुरमा में भी दहशत का माहौल है. यहां से गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) के लापता होने की जानकारी मिली है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं और मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है. प्रशासन ने स्थिति को गंभीर बताया है और कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी चौकसी के साथ जारी है.

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड ब्रेकिंग: चमोली के नंदानगर में फटा बादल, पांच लोग लापता, भारी तबाही

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. …

error: Content is protected !!