चमोली, उत्तराखंड: चमोली जिले के नंदानगर तहसील में बुधवार रात को बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें एक पूरा परिवार भी शामिल है. लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है.
यहां देखें वीडियो: https://www.facebook.com/share/v/1CGxCNaH1f/
इस त्रासदी का सबसे ज्यादा असर ग्राम कुंतरी लगाफाली में हुआ है, जहां मलबे की चपेट में आने से आठ लोग लापता हो गए हैं. इनमें कुंवर सिंह (42), उनकी पत्नी कांता देवी (38) और उनके 10 साल के जुड़वां बेटे विकास और विशाल का पूरा परिवार मलबे में दब गया है. इसके अलावा, नरेंद्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) भी लापता हैं.
वहीं, ग्राम धुरमा में भी दहशत का माहौल है. यहां से गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) के लापता होने की जानकारी मिली है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं और मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है. प्रशासन ने स्थिति को गंभीर बताया है और कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी चौकसी के साथ जारी है.